Monday, October 7, 2024
Newspaper and Magzine


कृष्ण लाल लखीना लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति बने श्री लक्ष्मी नारायण सांई बाबा मन्दिर के प्रधान

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at December 4, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : (4 दिसम्बर) ऋषि कालोनी सनौली रोड स्थित श्री लक्ष्मी नारायण सांई बाबा मन्दिर के द्विवार्षिक चुनाव आज मन्दिर प्रांगण में सम्पन्न हुए जिसमें कृष्ण लाल लखीना जी को लगातार दूसरी बार दो वर्ष के लिए सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिया गया। सर्वप्रथम कोषाध्यक्ष सागर जुनेजा ने मन्दिर के आय व्यय का ब्यौरा रखा। तत्पश्चात चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई।

कैलाश नारंग को चुनाव अधिकारी बनाया गया। सतीश रेवड़ी ने कृष्ण लाल लखीना के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका भगत कटारिया ने अनुमोदन किया। जिसके बाद सर्वसम्मति से कृष्ण लाल लखीना को अगले दो वर्ष के लिए प्रधान चुन लिया गया तथा उन्हें अपनी कार्यकारिणी चुनने का अधिकार दे दिया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान कृष्ण लखीना ने कहा कि वे मन्दिर के विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करेंगे।

इस अवसर राजेन्द्र टुटेजा, तिलक राज सेठी, सतीश जुनेजा, चंदन टुटेजा, शैंकी सेठी, अनिल रेवड़ी,  राजेश लखीना, जुगल किशोर नन्दवानी, जोगिन्द्र दुआ, दिनेश ढींगड़ा, संजय तनेजा, विकास टुटेजा, सन्नी टुटेजा, ईशु सेठी, तिलक मेंहदीरत्ता, मोहित नारंग, पं. प्रेम चंद, पं. हरि किशन जोशी उपस्थित थे।

Comments