लक्ष्य कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट ने जीती गीता इंटर कॉलेज वालीबॉल लीग
BOL PANIPAT : गीता ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन पानीपत द्वारा इंटर कॉलेज वालीबॉल लीग का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ गीता ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष श्री एसपी बंसल ने किया। वालीबॉल लीग में विभिन्न कॉलेज की दस टीमों ने भाग लिया | मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी प्रिंस मलिक ने खेल का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच लक्ष्य कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट और गीता इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कॉलेज की टीमों के बीच में हुआ |
लक्ष्य कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट ने गीता इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कॉलेज को 21-13 , 21-15 से हराया । गेस्ट ऑफ ऑनर एडवोकेट कपिल राठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला । गणमान्य व्यक्तियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को कैश प्राइज मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया |
इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री अंकुश बंसल, प्रो वाइस चेयरपर्सन नेहा बंसल, डीन इंजीनियरिंग डॉ अमित गुप्ता, डीन मैनेजमेंट डॉ. प्रेरणा डावर, रजिस्ट्रार दीपक डूडेजा, प्रिंसिपल लक्ष्य कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट डॉ सुशील मिश्रा, प्रिंसिपल गीता इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ार्मेसी डॉ सुनील जावला, डॉ गुरु चरण, डॉ सुजीत ,डॉ अश्वनी, डॉ राजेश, विकास नांदल, उपेंद्र सिंह, अजय ठाकुर अमन, हिमांशु, हीरा, सोनम आदि मौजूद रहे |
Comments