Tuesday, October 8, 2024
Newspaper and Magzine


लाला लाजपत राय अग्रवाल समाज की शान

By LALIT SHARMA , in Politics SOCIAL , at January 28, 2022 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : आज महान स्वतंत्रता सेनानी और आजादी के महानायक लाला लाजपत राय जी की 157 वी जयंती अग्रवाल भवन सेक्टर 24 में धूमधाम से मनाई गई जिसका आयोजन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय अग्रवाल ने किया इस अवसर पर संजय अग्रवाल ने कहा लाला लाजपत राय हमारे महान स्वतंत्रता सेनानी थे उन्होंने अपने शरीर पर लाठियां खाकर हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी.

संजय अग्रवाल जी ने यह भी कहा इन महापुरुषों की वजह से आज हम खुली ओर स्वतंत्र हवा में सांस ले रहे हैं . उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय ने देश की आजादी के लिए एक नारा दिया अंग्रेजों भारत छोड़ो और अग्रवाल जी ने यह भी बताया कि लालाजी ने जिस समय साइमन गो बैक का नारा दिया था उस समय लाला जी ने कहा मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी अंग्रेजी हुकूमत के ताबूत में आखिरी कील होगी इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ उद्योगपति व पार्षद विजय जैन ने कहा कि लाला लाजपत राय अग्रवाल समाज की शान है.

मैं समाज से अपील करता हूं कि ऐसे महान पुरुषों की जयंती हम सबको संगठित होकर मनानी चाहिए उन्होंने कहा कि समाज आपने पूर्वजों को भूल जाता है वह कभी तरक्की नहीं कर सकता इसलिए हमें अपने पूर्वजों को याद रखना चाहिए इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया इस मौके पर बलबीर रावल एडवोकेट नरेश शास्त्री शकुंतला गर्ग पूर्व पार्षद सुरेंद्र गर्ग पूर्व पार्षद कुमार जिंदल जयप्रकाश मलिक विजय तायल मोहन गर्ग वीरेंद्र शर्मा तरसेम बंसल जी पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा अमरनाथ गुप्ता परशुराम महाराज सुरेश गंगा गुप्ता आदि मौजूद रहे

Comments