राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर: उपायुक्त
BOL PANIPAT , 9 दिसम्बर। महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं से राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए 10 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरस्कार 8 मार्च 2022 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे ।
इन राज्य स्तरीय पुरस्कारों में इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार , कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार , बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार , लाइफ टाइम अचीवर्स अवार्ड तथा महिला उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार ( सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार) शामिल हैं । पात्र महिलाएं जिला कार्यक्रम अधिकारी , महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला के कार्यालय में 10 दिसंबर तक अपना आवेदन जमा करवा सकती हैं ।
Comments