Monday, October 7, 2024
Newspaper and Magzine


किसान पुरस्कार के लिए पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 30 तक

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at January 28, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 28 जनवरी। प्रदेश सरकार द्वारा सर्वोत्तम कृषि प्रणालियों को अपनाने के लिए किसानों को राज्य स्तर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा रहा है । किसानों द्वारा पुरस्कारों के लिए पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जनवरी कर दिया गया है । यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि योजना के तहत चयनित किसानों को कृषि तथा संबंधित क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए नगद पुरस्कार इनाम राशि दी जाएगी ।

किसानों को कृषि फसलों की उच्च उत्पादकता प्राप्त करने के साथ साथ नई तकनीक पानी की बचत , फसल अवशेष प्रबंधन , जैविक खेती , एकीकृत कृषि प्रणालियों , टिकाऊ कृषि आदि को अपनाने के लिए किसानों को राज्य स्तर पर पुरस्कार के रूप में प्रथम पुरस्कार 5 लाख रुपए , द्वितीय पुरस्कार 3 लाख रुपए , तृतीय पुरस्कार 1 लाख के 5 पुरस्कार एवं 50 हजार रुपए के 4 पुरस्कार प्रति जिले को वितरण किया जाएगा ।

Comments