आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न गांवों में कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
BOL PANIPAT : 29 दिसंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जनवरी माह में विभिन्न गांवों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 जनवरी को आसन्न खुर्द, खण्डरा, शेरा और मडलौडा में, 4 जनवरी को भादड़, भालसी, सुताना व उंटला में, 5 जनवरी को बुड़शाम, डाहर, डिडवाड़ी और हड़ताड़ी में, 6 जनवरी को इसराना, महराना, मांडी और नौल्था में, 7 जनवरी को बापौली, अतोलापुर, भलौर व जलमाना में, 10 जनवरी को पसीना खुर्द, पसीना कलां, संजौली व शिमला गुजरान में, 11 जनवरी को बाबरपुर, बड़ौली, गांजबड़ व महमदपुर में 12 जनवरी को चंदौली, गढ़ सरनाई, खोतपुरा, शिमला मौलाना में, 13 जनवरी को छाजपुर कलां, छाजपुर खुर्द, जलालपुर, जलालपुर-1 में, 14 जनवरी को नंगला आर, नंगला-पार, नवादा-आर, नवादा-पार, 15 जनवरी को करहंस, मच्छरौली, मनाना व नारायणा में, 17 जनवरी को आट्टा, बिहौली, जौरासी खालस, जौरासी सर्फ खास में, 18 जनवरी को शौदापुर, सौंधाुपर, नोहरा व आसन्न कलां में, 19 जनवरी को अहर ,कुराना, छिछड़ाना, कारद में, 20 जनवरी को अदियाना, अटावला, उरलाना कलां, उरलाना खुर्द में, 21 जनवरी को जलमाना, नन्हेड़ा, बहरामपुर, तारपुर में, 24 जनवरी को पट्टी कल्यिाणा, हल्दाना, पावटी व करहंस में, 25 जनवरी को राक्सेड़ा, डिकाडला, महावटी व देहरा में, 26 जनवरी को गोयला कला, गोयला खुर्द, गोयला खेड़ा व जालपाड़ में, 27 जनवरी को राजाखेड़ी, निम्बरी, उग्राखेड़ी व रिसालु में, 28 जनवरी को सिठाना, गढ़ी सिकन्दरपुर, बोहली व काबड़ी मेुं, 29 जनवरी को फरीदपुर, रजापुर, कचरौली व निजामपुर में, 31 जनवरी को रिसपुर, तामशाबाद, सनौली कलां व सनौली खुर्द में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इन शिविरों में सम्बन्धित अधिवक्ता राष्ट्रीय कानूनी विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चलाई गई योजनाओं के साथ-साथ विभिन्न अन्य कामों की भी जानकारी देंगे ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सकें।
Comments