Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गांव-गांव घूमेगी कानूनी साक्षरता वैन, बताएगी कानूनी अधिकार और कोरोना/ऑमिक्रॉन से बचाव के उपाय

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at January 3, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 3 जनवरी-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जनवरी माह में 92 गांवो में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कानूनी जागरूकता शिविर कैंप लगाए जाएंगे। इसके लिए हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकुला ने एक ट्रैवलर वैन पानीपत भेजी है जो 31 जनवरी तक 92 गांवो में जाकर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नालसा की विभिन्न स्कीम के बारे में जानकारी देगी और कोरोना/ऑमिक्रॉन से बचाव के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। सोमवार को श्री विमल सपरा, अतिरिक्त जिला एवम् सत्र न्यायाधीश, पानीपत ने कोर्ट परिसर से हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया। इस दौरान सीजेएम एवम डीएलएसए के सचिव अमित शर्मा व पैनल वकील भी मौजूद रहे। सीजेएम अमित शर्मा ने बताया कि एक जनवरी से 31 जनवरी तक पानीपत जिले के 92 गांवो में जाकर कानूनी जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे जिसके तहत आम जन को ऑमिक्रॉन/कोरोना के बचाव के उपाय और विभिन्न स्कीमों के बारे में जागरूक किया जाएगा। हर दिन एक लीगल वकील की ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार को आसन खुर्द, खंडरा, शेरा और मतलौडा में विक्रमजीत पैनल अधिवक्ता और एडवोकेट अजय गाल्याहन द्वारा कैंप लगाकर और लोगो के हाथ सैनिटाइज करा कर और पैंफलेट बांट कर जागरूक किया गया।

Comments