Friday, January 24, 2025
Newspaper and Magzine


विद्यार्थियों द्वारा “Local flower collection and identification” आयोजन किया गया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at January 7, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई.बी. महाविद्यालय के जीव विज्ञान विभाग में विद्यार्थियों द्वारा “Local flower collection and identification” आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में तृतीय  वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने अपने संदेश में विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में दूसरों से दो कदम आगे रहने के लिए विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं मे पूरे उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. निधान सिंह ने कहा कि विभाग अपने  विद्यार्थियों के लिए समय समय पर विभागीय, स्थानीय, राज्य और राष्ट्र स्तर के अनेक कार्यक्रम करवाता रहता है, जिससे  विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।

प्राणी विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में ज्ञानवर्धन के साथ साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है। प्रतियोगिता का संचालन प्रो. किरण ने किया। इस अवसर पर प्रो. अंजुश्री, प्रो. रजनी प्रो. भावना एवं प्रो. मोनिका ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इन प्रतियोगियों में श्रेया, नैंसी, अंशिका और युक्ता प्रथम, शालु,  खुशी और इशिका द्वितीय, स्वाती, काजल, सिमरन और डिम्पल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राममेहर  शर्मा और लीलू ने भी सहयोग किया

Comments