हमारी परम्पराओं की जीवंतता को दर्शाता है लोहड़ी पर्व-उपायुक्त
BOL PANIPAT , 13 जनवरी। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने जिला वासियों को लोहड़ी व मकर संक्राति पर्व के शुभ अवसर पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह शुभ त्यौहार भारत की विविधता और हमारी परम्पराओं की जीवंतता को दर्शाता है। यह त्यौहार मॉ प्रकृति का सम्मान करने के महत्व की भी पुष्टि करता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड के मामले जिला में लगातार बढ़ रहे हैं और कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में इस पर्व के अवसर पर सभी जिलावासी कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन अवश्य करें ताकि अपने साथ-साथ अपने शुभ चिंतकों के स्वास्थ्य की भी रक्षा की जा सके।
Comments