Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


नगर निगम में दलालों की जय जयकार : प्रितपाल खेड़ा

By LALIT SHARMA , in Politics , at December 9, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : प्रदेश में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी सहन नहीं की जाएगी ऐसे झूठे वादे कर कर मौजूदा सरकार आमजन को भ्रमित कर रही है।आप बाबा बैंगन खाए दूसरों को उपदेश सुनाएं वाली सरकार का नाम दिया है आम आदमी पार्टी के शहरी अध्यक्ष प्रितपाल खेड़ा ने। शहरी अध्यक्ष खेड़ा ने बताया कि एक तरफ पर सरकार प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रही है कि हमारे सरकार में ना किस से रिश्वत ली जाएगी और ना ही रिश्वत लेने वाले को बख्शा जाएगा बल्कि नगर निगम और आर टी ओ के साथ कई अन्य विभागों में सरेआम दलाली चल रही है।अगर नगर निगम में कोई कार्य करवाना है तो आमजन को 2 महीने से लेकर 3 महीने तक इंतजार करना पड़ता है फिर भी काम पूरा नहीं होता।अगर वही फाइल नगर निगम के दलाल को दे दी जाए वह कार्य एक या 2 दिन में हो जाता है यह कहां से भ्रष्टाचार पर लगाम लगी बल्कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला आमजन की जेब पर तलवार चली।मौजूदा सरकार अगर सच में प्रदेश के हित के बारे में सोचती है तो इन दलालों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती नगर निगम में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार फैला हुआ है। पिछले दिनों में भी हाउस की मीटिंग में यही मुद्दा उठाया गया था और कहा गया था कि दलालों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाएगा लेकिन आज तक तो ना उन पर मुकदमा दर्ज हुआ है और ना उन दलालों की रोक लगी है आज भी वह सरेआम अधिकारियों की मिलीभगत से शहर की जनता को लूट रहे है।इन दलालों पर कार्यवाही क्यों नही होती इनको किसका संरक्षण प्राप्त है या किस नेता की सेट्टिंग है। अगर जल्द इन दलालों पर कार्रवाई नहीं की जाए गई तो आम आदमी पार्टी एक बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार है शहर के गरीब जनता को पैसो को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा।

Comments