जिला स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता में चयनित 10 विद्यार्थियों में अपना स्थान बनाया
BOL PANIPAT :आई. बी. स्नातकोतर महाविद्यालय पानीपत की दो छात्राओं काजल एवं उर्वशी ने हरियाणा राज्य के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता में चयनित 10 विद्यार्थियों में अपना स्थान बनाया | इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न सरकारी , निजी और एडिड कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया | इसमें से 10 विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय विज्ञान लेखन प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया |
सभी चयनित विद्यार्थी आगामी महीने में राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे | इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने छात्राओं को बधाई दी और बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर छुपी विज्ञान के प्रति प्रतिभा व कला को उजागर करना है |
इस अवसर पर रसायन विभागाध्यक्षा प्रो. रंजना शर्मा, डॉ. मो. इशाक, डॉ. विक्रम कुमार, प्रो. ईरा गर्ग, डॉ. सुनित शर्मा, प्रो. अश्वनी, प्रो. सिमरन मौजूद रहे |
Comments