Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


आर्य पीजी कॉलेज में हुआ महारक्तदान शिविर का आयोजन . 237 यूनिट रक्त हुआ जमा


रक्तदान से मिलता है मन को सुकून हमें मानवता की भलाई के लिए आगे बढ़कर करना चाहिए सहयोग- विजय जैन

रक्तदान महादान हमें मानवता की भलाई में रक्तदान करते रहना चाहिए- सुरेंद्र शिंगला

BOL PANIPAT :10 दिसम्बर 2021, आर्य पीजी महाविद्यालय में रोटरी क्लब पानीपत रेनबो, कॉलेज एन.एस.एस. इकाई, यूथ रैड क्रॉस, एन.सी.सी,श्री कैलाशी सेवा समिति फाउंडेशन पानीपत व निफा यूथविंग पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय सेना के लिए सुबह 9 बजे से 2 बजे तक रक्तदान शिविर, एनीमिया व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 237 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्त एकत्रित के लिए सशस्त्र सेना आघान केन्द्र, नई दिल्ली व रेड क्रॉस पानीपत की टीम मौजूद रही।

शिविर में उद्योगपति व समाजसेवी विजय जैन ने बतौर मुख्य अतिथि, कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने बतौर विशेष अतिथि, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र शिंगला ने शिरकत की।

कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मुख्य अतिथि व अन्य सभी गणमान्य सदस्यों का कॉलेज प्रांगण में पहुँचने पर पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया व आभार व्यक्त किया।

साथ ही प्राचार्य ने शिविर के सफल आयोजन के लिए कॉलेज एन.एस.एस.इकाई के समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता व प्रो. मनीषा डूडेजा, एन.सी.सी. समन्वयक डॉ.शिवनारायण व रेड क्रॉस से डॉ. विजय सिंह, रोटरी क्लब पानीपत रेनबो के सभी पदाधिकारियों, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। 

कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान महादान है। हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए व हमेशा मानवता की भलाई में तत्पर रहना चाहिए।

मुख्य अतिथि विजय जैन व अन्य गणमान्य अतिथियों ने बैज लगाकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया, और रक्तदाताओं की सराहना सरहाना की।उन्होंने देश के वीर जवानों को नमन किया।उन्होंने कहा कि देश के वीर जवान अपने रक्त का एक-एक कतरा बहाकर हमारे देश की व हमारे प्राणों की रक्षा कर रहे हैं, हमे ऐसे वीर जवानों पर गर्व है। इस अवसर पर जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि भी दी गई।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज आयोजित महा रक्तदान शिविर में सभी छात्र-छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम भारतीय सेना के लिए रक्तदान कर रहे हैं, देश के जवान अपनी जान न्योछावर कर हमारी रक्षा कर रहे है।उन्होंने बताया आज आयोजित रक्तदान शिविर से रक्त सियाचिन बॉर्डर व अन्य भारतीय सेना स्थलों पर भेजा जाएगा । उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान महादान है हमें मानवता की सेवा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि वीर जवानों की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

रोटरी क्लब पानीपत के चेयरमैन रमेश गुप्ता व उनकी टीम द्वाराजरूरतमंद लड़कियों को साइकिल दी गई। इसके अलावा एनीमिया की जांच के लिए कैंप लगाया। जिसमें करीब 300से भी अधिकलड़कियों की जांच की गई। डॉ. राजीव कुमार ने बताया किअधिकतर लड़कियों में आयरन की कमी पाई जाती है।

सभी रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह के रुप में फोटो कप भेंट किया गया । इस अवसर परकॉलेज स्टाफप्रो. विवेक गुप्ता, डॉ. मनीषा डूडेजा, डॉ. सतवीर सिंह, प्रो. शिखा सिंह सहित अन्य स्टाफसदस्य मौजूद रहे ।

Comments