बागवानी विभाग के पानीपत के सबसे बड़े अधिकारी महावीर शर्मा 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
-2 दिन पहले गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर किया गया था सम्मानित
BOL PANIPAT : हालांकि सरकार किसानों को लाभ देने के लिए विभिन्न योजनाएं लेकर आ रही है और कई तरीके की सब्सिडी किसानों को देने की योजनाएं सरकार द्वारा लाई गई हैं परंतु इन योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचने से पहले ही सरकारी अधिकारी इस पर कुंडली मारकर बैठ जाते हैं। ताजा मामला पानीपत का है जहां पत्थर गढ़ क्षेत्र की किसान तनवीर की शिकायत पर बागवानी विभाग के पानीपत के सबसे बड़े अधिकारी महावीर शर्मा को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बागवानी विभाग में सरकारी योजना के तहत सब्सिडी लेने के लिए तनवीर ने अप्लाई किया था। सरकारी योजना का लाभ देने की एवज में अधिकारी उससे रिश्वत मांग रहा था जिसकी शिकायत उसने राज्य चौकसी ब्यूरो को दी। शिकायत के आधार पर चौकसी ब्यूरो की टीम में उपायुक्त से मंजूरी लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रेड की और जिला बागवानी अधिकारी महावीर शर्मा को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
हैरानी की बात है कि जिस अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है उसे 2 दिन पहले गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था।
Comments