लोग ज्यादा से ज्यादा वोट बनवाएं और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें: डीसी सुशील सारवान
BOL PANIPAT: 25 जनवरी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने मंगलवार को लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बोलते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे भारत निर्वाचन आयोग के जागरूकता अभियान को जन-जन तक पंहुचाएं और सभी पात्र युवा अपनी वोट बनवाएं। उन्होंने ऐसे सभी पात्र लोगों से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने की अपील की जिनका नाम मतदाता सूची में नही है या किसी कारणवश कट गया है।
उन्होंनेे कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा ही नही बल्कि सबसे सफल लोकतंत्र भी है इस लोकतंत्र को सफल बनाने में भारत की चुनाव प्रणाली और मतदाताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। देश ने आजादी के बाद सभी क्षेत्रों में बडी तेजी के साथ विकास किया है इसका महत्व समझाने के लिए वर्ष 2011 से भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जाना आरम्भ हुआ है। भारत के सभी जिलों में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
सुशील सारवान ने कहा कि लोगों को चुनाव के समय अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करने और लोकतंत्र की जड़ो को मजबूत करने के लिए प्रत्येक वर्ष मतदाता दिवस आयोजित कर लोगों में लोकतंत्र के प्रति जागृति लाने का काम किया जाता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदाताओं को फोटो युक्त पहचान पत्र उपलब्ध करवाए गए हैं। यही नही इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के लिए भी मतदाता सूची में नाम दर्ज होना जरूरी है।
भारत निर्वाचन आयोग ने डिजिटल युग में ई-एपिक सेवा शुरू की है जिससे डिजिटल माध्यम से मोबाईल पर ही वोटरकार्ड डाऊनलोड किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिकार और कर्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू है जहां वोट प्रत्येक नागरिक का अधिकार है वहीं मतदान करना भी प्रत्येक वोटर का महत्वपूर्ण कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि अब वोट बनवाना काफी सरल हो गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय पूरे वर्ष वोट बनाने कार्य करता है और मतदाता ऑनलाईन आवेदन करके भी अपना वोट बनवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाए जाएं जो बच्चे 18 साल के हो जाते हैं उनकी वोट जरूर बनवाएं ताकि जनप्रतिनिधि को चुनने में अपना योगदान दें सकें। इस बार जिला में 17 हजार 268 नए मतदाता शामिल किए गए हैं। देश के मतदाताओं ने हमेशा ही भारतीय लोकतंत्र के गौरव को बढाया है और भारत एक ऐसा देश है जहां शांतिपूर्ण मतदान के माध्यम से सत्ता परिवर्तन हो जाता है।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने इस मौके पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलवाई और उनका इस अभियान से जुडऩे के लिए आह्वान भी किया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक, एसडीएम पानीपत धीरज चहल, अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद रविन्द्र मलिक, सीटीएम राजेश सोनी, उप तहसीलदार निर्वाचन सुदेश राणा, महेन्द्र कुमार, कमल इत्यादि उपस्थित रहे।
Comments