कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अनुपालना करना सुनिश्चित करे : डीसी
BOL PANIPAT , 28 दिसम्बर। डीसी सुशील सारवान ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे ओमीक्रोन वैरियंट के तेजी से फैलाव के चलते किसी भी भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाना बंद कर दें। सभी सार्वजनिक स्थानों उद्योगों, स्कूलों, व्यवसायिक परिसरों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे इत्यादि ऐसे सम्भावित स्थल है जहां ओमीक्रोन फैलने की ज्यादा आशंका है इनमें सभी नागरिक कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अनुपालना करना सुनिश्चित करे। उन्होंने पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम और कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सार्वजनिक स्थलों पर जाकर निरीक्षण करें और बिना मास्क पहनने वाले लोगों के चालान करें। सभी सार्वजनिक स्थानों पर सरकार द्वारा जारी हिदायतानुसार महामारी अलर्ट सुरिक्षित हरियाणा के तहत दिए गए आदेशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे अपने स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार भी करें।
Comments