ऋण स्वीकृति के पत्र आगामी दो दिन में भिजवाना सुनिश्चित करें :-विवेक चौधरी
BOL PANIPAT , 28 दिसम्बर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जो भी लाभार्थी चयन किए गए हैं और जिन्हें अब तक ऋण पत्र नही दिए गए हैं उनकी औपचारिकताएं पूरी कर ऋण पत्र दिलवाना सुनिश्चित करें ताकि वे अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के निर्देशानुसार जिला के सभी खण्डों में ये मेले आयोजित किए जा चुके हैं और चयनित परिवारों को ऋण दिया जाना तय है। सभी नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि चयनित किए गए परिवारों की ऋण स्वीकृति के पत्र आगामी दो दिन में भिजवाना सुनिश्चित करें और जिन खण्डों में सर्वे नही हुआ है उनमें सर्वे करवाना सुनिश्चित करें।
विवेक चौधरी ने कहा कि जो परिवार पहले चयन किए गए हैं उन्हें ही ऋण स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे। आगामी दिनों में सभी लाभार्थी कवर कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अंत्योदय की भावना से शुरू की गई इस योजना का उद्ेश्य गरीब व्यक्तियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना है और सरकार की हिदायतानुसार लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर सम्बंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Comments