किसानों की समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं की जा रही हैं क्रियान्वित: उपायुक्त
BOL PANIPAT , 17 दिसम्बर। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं । बागवानी विभाग के माध्यम से शुरू किए गए खुशहाल बागवानी पोर्टल पर आवेदन कर किसान विभाग की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए विभाग की विभिन्न योजनाओं पर किसानों को अनुदान प्रदान किया जाता है।
उन्होंने कहा है कि किसान सरकार द्वारा उद्यान विभाग के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही पॉली हाऊस , नैट हाऊस , वाक – इन – टनल तथा प्लास्टिक टनल आदि योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं । उन्होंने बताया कि पॉली हाऊस के लिए अधिकतम अनुदान राशि एक एकड़ के लिए आई.एच.डी. योजना के तहत 18.98 से 40.30 लाख रुपए प्रति एकड़ तथा एस . सी . एस . पी . के तहत 26.28 से 55.8 लाख रुपए प्रति एकड़ अनुदान सीमा निर्धारित की है । एक एकड़ में पॉली हाऊस लगाने पर लगभग 29.2 से 62 लाख रुपए का खर्च होता है । नैट हाऊस लगाने के लिए प्रति एकड़ लगभग 14 से 25.60 लाख रुपए प्रति एकड़ खर्च आता है । एक एकड़ के लिए आई.एच.डी. के तहत 9.10 से 16.64 लाख रुपए प्रति एकड़ तथा एस . सी . एस . पी . के तहत 12.60 से 23.04 लाख रुपए प्रति एकड़ अनुदान सीमा निर्धारित की गई है ।
उन्होंने बताया कि वॉक – इन टनल के लिए आई.एच.डी. के तहत 15.60 से 17.42 लाख रुपए प्रति एकड़ तथा एस . सी . एस . पी . के तहत 21.60 से 24.12 लाख रुपए प्रति एकड़ अनुदान की सीमा निर्धारित की गई है । वॉक – इन – टनल पर प्रति एकड़ 24 से 26.80 लाख रुपए खर्च होता है । प्लास्टिक टनल के लिए प्रति एकड़ एक से 1.16 लाख रुपए प्रति एकड़ लागत आती है । इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए बागवानी विभाग के ज़िला कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
Comments