Thursday, September 19, 2024
Newspaper and Magzine


विद्यार्थियों द्वारा गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 25, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT :आई. बी. स्नातकोतर महाविद्यालय पानीपत में बी.सी.ए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | इस प्रदर्शनी का उदेश्य छात्रों की गणितीय प्रतिभा को उजागर करना व शैक्षणिक ज्ञान के साथ – साथ मानसिक ज्ञान को बढ़ाना है | 

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि गणित प्रदर्शनी छात्रों के गणितीय प्रतिभा को कक्षाकक्ष के बाहर प्रदर्शन करने के लिए अवसर प्रदान करता है | गुणात्मक शिक्षा के लिए गणित क्रियाएं करवाई जानी चाहियें | विभागाध्यक्षा डॉ. अर्पणा गर्ग ने कहा कि जीवन में गणित का अत्याधिक महत्वपूर्ण स्थान है | 

हम दिन की शुरुआत गणित से ही करते है | हमारी समय – सूचक घडी भी जब समय बताती है तो वेह किसी ना किसी कोण का रूप ले लेती है | इस प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा “पाइथागोरस थेयोरम, मूविंग क्वाडरिलेटरल, प्लेन ऑफ सिमिट्री, एरिया ऑफ सर्किल, थ्री डी स्पेस एंड एप्लीकेशन ऑफ कोरडीनेट जेमेटरी , जीरो डायमेंशन टू फोर्थ डायमेंशन , मैथ्स  गेम्स व पजलस पर मॉडल बनाये गए |

इस प्रदर्शनी का संचालन प्रो. भावना द्वारा किया गया | उन्होंने बताया कि गणित के अध्ययन से विद्यार्थियों में तर्क शक्ति, स्मरण शक्ति, एकाग्रता,  विचार एवं चिन्तन शक्ति आदि सभी मनसिक क्रियाओं का विकास होता है | गणित को व्यापार का प्राण एवं विज्ञान का जन्मदाता माना  जाता है | हमारे आई क्यू एंड मेंटल मैथ्स को इमप्रूव करने के लिए मैथ्स गेम्स, पजल्स व रीडलस महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है |

डॉ. अर्पणा गर्ग व प्रो. कनक शर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई | प्रदर्शनी का परिणाम इस प्रकार रहा :-

प्रथम स्थान : जतिनराहुलकेशव

द्वितीय स्थान : रोहितजोशीअंकित

त्तृतीय स्थान : काजलअंजूअजयमसीरकुनालविक्की

सांत्वना पुरस्कार : रोबिन पाण्डेयइस अवसर पर डॉ. मधु शर्मा ,डॉ. निधि प्रो. कनक शर्मा ,प्रो. कोमल ,प्रो. मानसी ,प्रो. सौरव प्रो. दीपाली प्रो. साक्षी प्रो. कीर्ति प्रो. मनीष प्रो. अश्वनी गुप्ता आदि उपस्थित रहे |      

Comments