Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


रोटरी क्लब मिड टाउन द्वारा मेगा साइकिल वितरण समारोह का आयोजन.

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at June 9, 2024 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : शिवा जी स्टेडियम में रोटरी क्लब मिड टाउन द्वारा मेगा साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। एक हजार साइकिल  का वितरण मधावी स्कूल की छात्राओं  को किया गया। इस मे से 800 साइकिल रोटरी मिडटाउन व  200 साइकिल रोटरी रॉयल गोल्ड (सटेलिंते क्लब )पानीपत द्वारा दी गई। दोनों क्लबों  द्वारा आरम्भ  मे सभी गेस्ट ऑफ़ ऑनर प्रमोद विज  विद्यायक पानीपत,नीरू वीज,अंजू भटिया,अरुण मोंगीया डी जी रंजीत भाटिया  पी डी जी राजपाल सिंह डी जी ई राकेश बुरा डी ई ओ पानीपत, बलबीर पाल शाह, हरपाल ढांडा,अवनीत कौर,विनोद धमीजा को फूलो का गुलदस्ता दे कर स्वागत किया।सभी गेस्ट ने  अपने भाषण मे अच्छी एजुकेशन व  कड़ी मेहनत  के बारे मे प्रेरित किया और बताया कि अभी जीवन की शुरुआत है  आप को अभी कई प्रतियोगिताओं  से गुजरना होगा। हर मोड परीक्षा होगी व  खास कर आप सबको अपनी खुशहाली के लिए  अधिक संघर्ष करना होगा। सभी ने छात्राओं  को शुभकामनायें दी.  इस अवसर पर आये हुए सभी गेस्ट द्वारा सिलेक्ट की गई लड़कियों को क्रमानुसार साइकिल दी गयी. बच्चे अपनी साइकिल लेकर बहुत उत्साहित लग रहे थे।  शिवा जी स्टेडियम  ऐसा लग रहा था मानो साईकिल की कोई बड़ी प्रतियोगिता हो रही हो. सभी के चेहरे पर खुशी और मुस्कान नजर आ रही थी. यह  प्रोजेक्ट रोटरी क्लब मिड टाउन व  रोटरी रॉयल द्वारा किया गया। क्लब के  सभी मेंबर के सहयोग से इस प्रोजेक्ट के लिये धन जुटाया गया। क्लब की ओर से आये हुऐ गेस्ट व सभी लडकियों के लिये खान पान का इंतजाम भी किया गया। गर्मी अधिक होने पर भी सभी ने सयम रखा। रोटरी क्लब मिड टाउन के प्रधान विपन मित्तल व रॉयल क्लब के प्रधान लविश चोपड़ा द्वारा सभी का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि  आगे भी सामाजिक कार्यों में क्लब के सभी मेंबर्स बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। प्रधान ने  दोनों क्लब के सेक्रेटरी राजेश नंदा, मुदित तनेजा के सहयोग  की भी तारीफ की। प्रोजेक्ट के चेयरमैन अनिल बैरजा व  उनकी टीम के कुशल मार्ग दर्शन इस प्रोजेक्ट को बहुत ही अच्छे से किया गया ऐसा लगा मानो एक सैलाब सा आ गया हो। मंच का कुशल संचालन सुदर्शन चुघ व संदीप खेर द्वारा किया गया .  प्रोग्राम के अंत में सभी गेस्ट और मेंबर का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल से प्रिंसिपल, टीचर , अभिवाक व क्लब से मुकेश टुटेजा, सरदार भूपिंदर सिंह,रमन अनेजा, जितेंद्र ढींगरा,रमेश बजाज,बिक्रम शाह, ओम प्रकाश रानोलिया,आशीष गर्ग, मनोहर लाल सेतिया, संजय कटारिया, अतुल मित्तल, बीर भान सिंगला, दीपक बजाज, सोनाक्षी,लक्षय , अखिल बजाज,लोकेश नागरू, चाँद भाटिया,अंकित चुघ,सुरेंद्र शर्मा, ज्योति नंदा, सुरेश गुगलानी  , दिनेश संदुजा, शशि शर्मा,अतुल गुप्ता, प्रेम अरोरा,जगदीश अरोरा,सुधीर छाबरा, नितिन अरोरा,नीरज स्याल,अजय अनेजा, सुरेश बजाज, बॉबी गुप्ता,नरेश रहेजा, डॉ. एस.एन.गुप्ता,सुनील जूनेजा, धीरज मिगलानी,नीरज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Comments