विधायक प्रमोद विज ने रिबन काट कर फीजियोथैरेपी सैन्टर का उद्घाटन किया
BOL PANIPAT : गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में एवं परम पूज्य गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज जी की सतप्रेरणा से श्री सनातन धर्म महाबीर दल रजि. संकटमोचन हनुमान मन्दिर के प्रांगण में आज फीजियोथैरेपी सैन्टर का विधायक प्रमोद विज ने रिबन काट कर उद्घाटन किया ।
प्रधान हेमंत लखीना ने कहा कि वृ़द्ध एवं जरूरतमंद बीमार लोगों के सहायतार्थ यह फीजियोथैरेपी सैन्टर मन्दिर प्रांगण में खोला गया है। जिसमें आधुनिक मशीनों द्वारा ईलाज किया जायेगा।
फीजियोथैरेपिस्ट डा. विक्रम यहां अपनी सेवायें प्रदान करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे इस सैन्टर का अधिक से अधिक लाभ उठायें। इससे पूर्व विधायक का मन्दिर समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर सनातन धर्म के प्रधान कृष्ण रेवड़ी, भाजपा उपाध्यक्ष रविन्द्र भाटिया, मुनीश आर्य, कैलाश नारंग, जगदीश जुनेजा, टाहला राम रामदेव, तुलसी दास, दौलत चुघ, अशोक चुघ, पंकज सेठी, रवि गांधी, वेद सेठी, शिव जुनेजा, अशोक जुनेजा, श्रवण लखीना विनोद चुघ, महिन्द्र जुनेजा, जवाहर डुडेजा आदि उपस्थित
थे।
Comments