प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक की विधायक विज ने की पंजाब सरकार की कड़ी निंदा
BOL PANIPAT : बुधवार को पंजाब में रैली करने जा रहे पी एम नरेंद्र मोदी के रास्ते मे सुरक्षा में चूक देखने को मिली। इसके बाद पीएम को वापस लौटना पड़ा। जिसके बाद देश मे सियासी पारा गरम हो गया और भाजपा द्वारा चारों तरफ से कॉंग्रेस और चन्नी सरकार की निंदा हुई।
विधायक प्रमोद विज ने भी पंजाब की चन्नी सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ही चूक नहीं राष्ट्र की सुरक्षा में चूक है तथा पंजाब सरकार प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता से डर गयी है तथा कॉंग्रेस पार्टी सत्ता ना चली जाए इस वज़ह से ऐसे शर्मनाक कृत्य करती है। उन्होने राष्ट्रपति से पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की माँग की।
Comments