Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


विद्यार्थियों द्वारा 3-D डायमेंशनल रसायन विषय में मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 17, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत में बी. एस. सी. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा 3-D डायमेंशनल रसायन विषय में मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई | इस प्रदर्शनी का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, प्रो. रंजना शर्मा, डॉ. मो. ईशाक, डॉ. विक्रम कुमार, प्रो. इरा गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया | इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने कहा कि इस तरह के मॉडल्स बनाएं जाने से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा उजागर होती है |

रसायन विभागाध्यक्षा प्रो. रंजना शर्मा ने कहा कि मेहनत करने वाले बच्चो के लिए सफलता के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैँ। ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में रचनात्मक प्रतिभा का निखार होता है | इस प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का संचालन प्रो. इरा गर्ग एवं प्रो. सिमरन ने किया | इस प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. मो. ईशाक एवं डॉ. विक्रम कुमार ने निभाई | मंच का संचालन  डॉ. विक्रम कुमार ने किया |  इस प्रदर्शनी को प्रतियोगिता के रूप में भी दर्शाया गया |

 यह प्रदर्शनी कम प्रतियोगिता में भावना एवं निखिल ने प्रथम स्थान, मुस्कान एवं रीनू ने द्वितीय स्थान, सोनिया एवं दिव्यांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |  सभी विजेताओं को उपहार के रूप में पेन बॉक्स एवं सर्टिफिकेट से पुरस्कृत करके उनका हौसला बढ़ाया  गया |  इस अवसर पर  कॉलेज उपप्राचार्या डॉ. मधु शर्मा,  प्रो. पी. के. नरूला, डॉ. रामेश्वर दास, डॉ. निधान सिंह, प्रो. पवन कुमार, प्रो. अजयपाल सिंह एवं प्रो. अश्वनी गुप्ता मौजूद रहे |

Comments