Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


मॉडल टाउन रिंग रोड एसोसिएशन का गठन किया गया

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at January 14, 2022 Tags: , , ,

BOL PANIPAT , 14 JAN 2022: मॉडल टाउन रिंग रोड व्यापारियों ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें मॉडल टाउन रिंग रोड पर होने वाली समस्याओं और सुरक्षा पर विचार रखा गया ।आए दिन होने वाले हुड़दंग बाजी और पोस्टल चालान को लेकर दुकानदार काफी आक्रोशित नजर आए साथ बैठक में मॉडल टाउन रिंग रोड एसोसिएशन का गठन किया गया जिसमें 11 मेंबरों की कोर कमेटी बाकी रिंग रोड के सभी दुकानदारों को इस एसोसिएशन में जोड़ संगठित करने का कार्य करेगी।

मौके पर मोहित बाजाज,मनोज वधवा,राजीव बठला,आशु दुआ ,रमेश कुमार,अकनी अन्ना,नवीन कुमार,नवीन नागपाल,विकास चावला,कुलदीप कुमार, तरुण छाबड़ा,रजनीश छाबड़ा,गिरीश माटा,हरीश सेठ, मोंटी भल्ला,,अतुल सेठी,पंकज दुआ,रचित जग्गा,सिधान्त सबरवाल,अशोक गखड़,सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments