आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीबीए के विद्यार्थियों द्वारा ऐतिहासिक स्मारक के मॉडल बनाये गए
BOL PANIPAT : जी.टी रोड स्थित आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीबीए के विद्यार्थियों द्वारा ऐतिहासिक स्मारक के मॉडल बनाकर दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई| इस प्रदर्शनी का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग डॉ. सुनित शर्मा, डॉ.निधान सिंह , प्रो.अजय पाल सिंह एवं प्रो.माधवी द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया| इस अवसर पर डॉ अजय कुमार गर्ग जी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का अपनी धरोहर से संबंध उसी प्रकार का है जैसे एक बच्चे का अपनी मां से संबंध होता है| हमारी धरोहर हमारा गौरव है| हमारी कला और संस्कृति की आधारशिला भी हमारे विरासत स्थल ही हैं |
बीबीए के विद्यार्थियों द्वारा ऐतिहासिक स्मारक के मॉडल बनाकर महाविद्यालय में विश्व की संस्कृति और धरोहर की जानकारी दी गई | इसी अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंधन के विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा जी ने कहा कि बीबीए के विद्यार्थीयों द्वारा ऐतिहासिक स्मारक के मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगानी अपने आप में एक अनूठी पहल है क्योंकि आमतौर पर देखा जाता है कि यह विषय कला से जुड़े विद्यार्थियों के होते हैं | इस प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का संचालन प्रो.निशा ने किया |इस प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो.अजय पाल सिंह, प्रो राजेश बाला एवं प्रो.रूहानी शर्मा ने निभाई|
मंच का संचालन प्रो. मनीत कौर और बीबीए की विद्यार्थी चाहत राठी ने किया| इस प्रदर्शनी को प्रतियोगिता के रूप में भी दर्शाया गया | यह प्रदर्शनी कम प्रतियोगिता में प्रीति (बीबीए द्वितीय वर्ष) प्रथम स्थान, स्वीटी एवं मानसी (बीबीए द्वितीय वर्ष) द्वितीय स्थान, कृष अरोड़ा एवं सिमरन (बीबीए द्वितीय वर्ष ) तृतीय स्थान एवं चाहत राठी और पराजित (बीबीए द्वितीय वर्ष ) ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया | सभी विजेताओं को ट्रॉफी और सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट से पुरस्कृत करके उनका हौसला बढ़ाया गया | इस अवसर पर प्रो.करुणा ने अहम भूमिका निभाई | इस अवसर पर प्रो.विनीता, प्रो.साक्षी, प्रो.रीना, प्रो.रितिका, प्रो.रुचिका, प्रो.पूजा, प्रो.आकांक्षा, प्रो. सोनिया विरमानी, प्रो.सुखजिंदर एवं प्रो.मनीष गुप्ता मौजूद रहे|
Comments