Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


1 लाख रूपए देकर करवाई थी हत्या, चार आरोपी काबू

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 24, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 24 जनवरी 2022, हत्या की ब्लाइंड वारदात का पर्दाफ़ाश, चार आरोपी काबू, वारदात में प्रयोग किया अवैध देसी पिस्तौल बरामद। सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेत्रत्व व मार्गदर्शन में कार्रवाही करते हुए सीआईए-टू पुलिस की टीम ने संजू गुप्ता निवासी जगदीश नगर पानीपत की हत्या की ब्लाइंड वारदात को सफलता पूर्वक सुलझाते हुए चार आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अब्दुल मुतलीब पुत्र समद निवासी हाली कॉलोनी, शमशाद उर्फ सानू पुत्र साबिर निवासी चांदपुर बिजनौर यूपी हाल छोटूराम चोक पानीपत, रियासत उर्फ सलीम पुत्र अलाउदीन निवासी जसपुर उधम सिंह नगर उतराखंड व सुहेल पुत्र मोइनुदीन निवासी शेरकोट बिजनौर युपी के रूप में हुई।

आरोपियों ने नवम्बर 2021 में कुटानी रोड पर पहलवान चौक के नजदीक संजू गुप्ता निवासी जगदीश नगर पानीपत को पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी थी।आरोपियों से की गई प्रारंम्भिक पुछताछ में खुलासा हुआ की आरोपी अब्दूल व शमशाद ने शहनवाज को 1 लाख रूपए देकर संजू गुप्ता की हत्या करवाई थी। आरोपी शमशाद रिश्ते में अब्दुल का जीजा वही शहनवाज का मामा लगता है।

आरोपियों से पुछताछ में खुलासा हुआ आरोपी अब्दूल व शमशाद पहले संजू गुप्ता से साथ मिलकर जूआ का अवैध धंधा करते थे। करीब 5/6 महीने पहले संजू गुप्ता ने अलग से जूआ का अवैध धंधा शुरू कर दिया था। इससे आरोपी अब्दुल व शमशाद को नुकसान हुआ तो दोनो ने मिलकर संजू गुप्ता की हत्या की योजना बनाई। हत्या करने के लिए दोनो ने शहनवाज निवासी मंसूर सराय बिजनौर यूपी से मिलकर संपर्क साधा और संजू गुप्ता की हत्या करवाने के लिए शहनवाज को तैयार कर 1लाख रूपए दे दिए। शहनवाज ने हत्या करने के लिए अपने साथ रियासत उर्फ सलीम निवासी जसपुर उधमसिंह नगर उतराखंड व सुहेल निवासी शेरकोट बिजनौर यूपी को तैयार कर वारदात को अंजाम देने के लिए अवैध देसी पिस्तौल व रौद खरीदे, वही आरोपी रियायत व सुहेल ने बिजनौर यूपी से एक मोटर साईकिल चोरी की। तीनों आरोपी शहनवाज, रियासत उर्फ सलीम व सुहेल चोरी की उक्त बाइक पर सवार होकर पानीपत आए और संजू गुप्ता की 2/3 दिन रेकी कर मौका मिलते ही 17 नवम्बर की साय कुटानी रोड पहलवान चौक के नजदीक संजू गुप्ता को पिस्तौल से गोली मार संजू गुप्ता की हत्या कर मौके से फरार हो गए थे।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया आरोपी अब्दुल व शमशाद इतने शातिर निकले की किसी को उनपर संजू गुप्ता की हत्या का शक ना हो इसके लिए दोनो वारदात से 4/5 दिन पहले ही यूपी में शमशाद के गांव चांदपुर चले गए और वहा पर दोनो ने अपने फोन बंद कर लिये ।

इस प्रकार हुआ मामले का पर्दाफ़ाश

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने हत्या की उक्त ब्लाइंड वारदात को गंम्भीरता से लेते हुए आरोपियो की पहचान करने व जल्द से जल्द काबू करने की जिम्मेवारी सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह को सौपी थी। सीआईए-टू पुलिस की टीम आरोपियों का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर गहनता से छानबीन करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए भरसक पर्यास कर रही थी। इसी दौरान सीआईए-टू पुलिस की टीम ने 18जनवरी की देर साय गुप्त सूचना के आधार पर पानीपत कंच्चा केंप से अब्दुल मुतलीब पुत्र समद निवासी हाली कॉलोनी पानीपत, शमशाद उर्फ सानू पुत्र साबिर निवासी चांदपुर बिजनौर यूपी हाल छोटू राम चौक हाली कॉलोनी पानीपत को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपियो ने 1लाख रूपए देकर भांजे शहनवाज निवासी मंसूर सराय बिजनौर यूपी से संजू गुप्ता निवासी जगदीश नगर पानीपत की हत्या करवाने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

Comments