मंडी में प्राईवेट एजेंसियों द्वारा सरसों की खरीद का कार्य प्रारंभ.
अब तक 200 क्विंटल हुई सरसों की आवक.
BOL PANIPAT , 28 फरवरी। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि अगले माह 28 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। मंडी में सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हैं। अभी प्राईवेट एजेंसियों द्वारा सरसों की खरीद का कार्य किया जा रहा है। प्रति दिन 50 से 80 क्विंटल सरसों की खरीद होती है।
मार्केट कमेटी सचिव आशा ने बताया कि मंडी में सफाई की पूरी व्यवस्था है। किसान रोजाना सरसों की फसल को लेकर आ रहे हैं। अभी तक 200 क्विंटल के करीब सरसों की फसल की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मंडी में किसानों की सरसों की फसल 4400 रुपये से 5000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से प्राईवेट एजेंसियों द्वारा खरीद की जा रही है।
Comments