ग़रीब तबके के परिवारों को गरम कपड़े बाँट रही हैं नारी कल्याण समिति की सदस्याएं
BOL PANIPAT : मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में नारी कल्याण समिति की सदस्याएं कितने दिनों से इस ठिठुरन भरी सर्दी में ग़रीब तबके के परिवारों को स्वेटर,जर्सी और शॉल आदि जो भी गरम वस्त्र उनको मिलता है वो सब बाँट रही हैं. इसके लिए नारी कल्याण समिति की प्रधान कंचन सागर और सचिव ज्योतिका जी ने संयुक्त रूप से कहा कि हम प्रतिवर्ष जर्सी वितरण का प्रोजेक्ट करते हैं और इस बार हम मॉडल टाउन के साथ साथ जी.टी.रोड पर सड़क के किनारे बैठे लोगों को भी बाँट रहे हैं ।
जर्सी वितरण में हमें संतोष अरोड़ा जी हमेशा सहयोग देतीं रहीं हैं ।इस बार जैसमीन खुराना की ओर ओर से भी सहयोग प्राप्त हुआ है जिन के लिए समिति उन का तहेदिल से धन्यवाद करती है । कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए पार्क अथवा किसी स्कूल में इस बार नहीं किया जा रहा है ।
मानवीय संवेदनाओं से भरपूर समिति की सदस्याएं घुमन्तु बच्चों को भी साफ़-स्वच्छ रहने और विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करती रही है ।
Comments