पानी की बड़ी टंकी पर चढ़ गया नंदी
BOL PANIPAT , सनौली (प्रीती शर्मा): छाजपुर खुर्द गांव स्थित पानी की बड़ी टंकी पर सुबह एक सांड चढ़ा मिलने पर ग्रामीणों ने बड़ी मशक्त के बाद उसे नीचे उतारा। इस दौरान एएसपी सहित पब्लिक हैल्थ विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार गांव छाजपुर खुर्द स्थित पानी की बड़ी टंकी पर सीढिय़ों के रास्ते से गत रात्रि सांड ऊपर चढ़ गया। सुबह साथ में मंदिर के पुजारी पंडित चन्द्रभान ने सांड़ को टंकी पर चढ़ा देखा। जिसके बाद सूचना पूरे गांव में दी गई।
सूचना पाकर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। वहीं इस दौरान सूचना मिलने पर एएसपी पूजा वशिष्ठ, पब्लिक हैल्थ विभाग से क्षेत्र के एसडीओ सूबेसिंह, बीडीपीओ पूनम चंदा, पंचायत अधिकारी प्रमोद शर्मा, सनौली खुर्द थाना प्रभारी रामनिवास, टयूबवैल आपरेटर यूनियन के ब्लाक प्रधान महाबीर कपूर, आपरेटर बलराज, कुलदीप, तेजपाल, बलविंद्र व प्रमोद भी मौके पर पहुंचे। वहीं हिन्दु युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष विक्की मलिक, मीडिया प्रभारी मोहित सहित ग्रामीणों के सहयोग से करीब 4 घंटे की कडी मशक्त के बाद सांड को सीढिय़ों के रास्ते ही नीचे उतारा।
Comments