Thursday, October 10, 2024
Newspaper and Magzine


नशा मुक्ति समाज सुधार समिति ने बैठक कर नशे के खिलाफ अपना संकल्प दोहराया


BOL PANIPAT : नशा मुक्ति समाज सुधार समिति की एक बैठक कोरोना नियमों का पालन करते हुए आज हनुमान कॉलोनी के स्कूल में संपन्न हुई। बैठक  की अध्यक्षता रिटायर्ड प्रोजेक्ट ऑफिसर अजय कुमार एडवोकेट ने की।  इस बैठक को संबोधित करते हुए समिति के संरक्षक व पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने कहा है कि कोविड-19 का पालन करते हुए इस बैठक का आयोजन किया गया है। आगे भी नियमों का पालन करते हुए हर कॉलोनी व गांव में जाकर के लोगों को घर-घर नशा न करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। 

नौजवान जो बाहरी कॉलोनियों में नशे की गर्त में डूबता जा रहे  हैं उन्हें समझाया जाएगा।  उन्होंने लोगों से अपील की है कि हमारे इस अभियान में जरूर जुड़ें।  यह एक सामाजिक कार्य है।  कुछ समाज विरोधी लोग बाहरी कालोनियों  में नशे की पुड़िया बना करके बेच रहे हैं।  कुछ लोग हमारी शिकायत पर पुलिस व नारकोटिक्स ब्यूरो के शिकंजे में आए हैं। उन्होंने लोगों से अपील है कि वे गुप्त शिकायत समिति  को दे समिति के द्वारा उस शिकायत पर पुलिस के मदद से  कार्रवाई करवाई जाएगी।  उन्होंने ने कहा कि यदि  कोई भी समाज विरोधी तत्व अवैध शराब का कारोबार कर रहा है उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।  राणा ने कहा है कि नशे से लोगों के घर उजड़ रहे हैं। 

अभी-अभी एक अमन दुबे नाम का नौजवान जो कि साधन संपन्न परिवार से था नशे की गर्त में डूब कर के अपने ही रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली।  उसका एक मित्र पानीपत पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर है।  उसे  इंस्पेक्टर के कहने पर उसको नशे की लत लग गई।  जिसमें उसे  अपनी जान गंवानी पड़ी।  उन्होंने  पानीपत प्रशासन से मांग की है कि जांच करवा कर के ऐसे पुलिस अधिकारी को तुरंत बर्खास्त कर दिया जाए। ऐसे अधिकारी जो  महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए नशे के कारोबार को बढ़ावा देते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।  इस अवसर पर समिति के प्रधान राजकुमार राणा ने कहा है कि हमारा यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा। 

समाज विरोधी तत्वों के दबाव के बावजूद भी हम झुकने वाले नहीं हैं।  हम समाज हित में कार्य जारी रखेंगे।  इस अवसर पर प्रदीप राणा, ध्यान सिंह, प्रताप सिंह, पिंटू राणा, संतोष शर्मा, रणबीर देशवाल, वैभव जयसवाल आदि उपस्थित रहे.

Comments