Thursday, November 7, 2024
Newspaper and Magzine


राष्ट्रस्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 20, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालयपानीपत में 14 दिसंबर 2021 को पॉलिटिकल साइंस और मार्केटिंग मैनेजमेंट विभाग के सयुक्ततत्वाधान में राष्ट्रस्तरीय ऑनलाइन क्विज  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे देशभर से कई राज्यों के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने बताया की क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के लगभग 300 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस तरह के  कार्यक्रम से विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को पहचानते है एवम् उसका विकास भी करते हैं और यह मानसिक विकास के लिए भी बहुत अच्छी एक्सरसाइज होती  है ।

इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर महाविद्यालय में आयोजित होती रहती है ।  इस अवसर पर क्विज की संयोजिका डॉ. किरण मदान और डॉ. पूनम मदान ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर मिलते है और उनका बौद्धिक विकास एवम्  आत्मविश्वास बढ़ता है ।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार से रहे :

प्रथम विजेता अशोक कुमार (द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज,  कुरुक्षेत्र )द्वितीय विजेता आंचल  शर्मा (जीवीएम गर्ल्स कॉलेजसोनीपत ) और तृतीय विजेता ग्रेसी सहारण  (दयानंद महाविद्यालय, कुरुक्षेत्र)अंत में विजयी विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया |

इस अवसर पर कॉलेज की प्रबंध समिति के उप प्रधान श्री बलराम नंदवानी जी  और महासचिव श्री एल. एन. मिगलानी जी एवं प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग सभी विद्यार्थियों एवं पोलिटिकल एवं मार्केटिंग विभाग के सभी सदस्यों को बधाई दी | 

Comments