Friday, January 17, 2025
Newspaper and Magzine


“राष्ट्रीय गणित दिवस” के उपलक्ष्य में राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 22, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT :आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणित विभाग के सौजन्य से “राष्ट्रीय गणित दिवस” के उपलक्ष्य में राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्र स्तर पर 22 दिसंबर का दिन रामानुजन जी को समर्पित किया गया है। देश भर से विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने  इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का विषय “हिस्ट्री ऑफ मैथ्स” “स्कोप ऑफ़ मैथ्स” व  “मैथेमेटिशियन एंड देयर कॉन्ट्रिब्यूशन” रहा | इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने कहा कि गणित एक अद्भुत विषय है और रामानुजन जी ने इसकी अद्भुद्ता को हमारे समक्ष रखा | उन्होंने कहा कि भाषण वह विद्या है, जिस में किसी विषय का धारा प्रवाह रूप में विवरण करते हुए, विचारों तथा तथ्यों को लोगों के सामने व्यक्त किया जाता है | गणित के अलावा अन्य कोई ऐसा विषय नहीं है जो गणित की तरह विद्यार्थियों को क्रियाशील रख सके | गणित ही ऐसा विषय है जो विद्यार्थियों  में रचनात्मक एवं सृजनात्मकता का विकास करता है | इसके अध्ययन से विद्यार्थियों में तर्कशक्ति, स्मरण शक्ति, एकाग्रता, विचार एवं चिंतन शक्ति आदि सभी मानसिक क्रियाओं का विकास होता है |

पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) से डॉ. सुचेता जीरिटायर्ड एसोसिएट प्रो. रजनी भल्ला जीरिटायर्ड एसोसिएट प्रो. रविकांत जी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा :-

प्रथम स्थान :- दीपांशी वर्माआर्य कन्या महाविद्यालय शाहबादमारकंडा

द्वितीय स्थान :- महकदयाल सिंह कॉलेजकरनाल

तृतीय स्थान :- खुशीआर्य कन्या महाविद्यालयशाहाबाद

इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. अर्पणा गर्ग जी ने कहा कि गणित को हम गणनाओं का विज्ञानसंख्याओं तथा स्थान का विज्ञान मानते हैं। गणित की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में जीविकोपार्जन करना भी शिक्षा का एक उद्देश्य है अन्य विषयों की अपेक्षा आज हर  प्रतियोगिता परीक्षा में जैसे बैंकिंगक्लर्कअकाउंटेंटकॉन्स्टेबल तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित  अपना ही एक महत्व रखता है |

विजयी विद्यार्थियों को नकद राशि व ई-प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. कनक शर्माप्रो. मनीषप्रो. भावनाप्रो. दीपालीप्रो. कीर्तिप्रो. कोमलप्रो. मानसीप्रो. साक्षी व  प्रो. सौरव ने अहम योगदान दिया महाविद्यालय की प्रबंध समिति ने इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

Comments