“राष्ट्रीय गणित दिवस” के उपलक्ष्य में राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
BOL PANIPAT :आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणित विभाग के सौजन्य से “राष्ट्रीय गणित दिवस” के उपलक्ष्य में राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्र स्तर पर 22 दिसंबर का दिन रामानुजन जी को समर्पित किया गया है। देश भर से विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का विषय “हिस्ट्री ऑफ मैथ्स” “स्कोप ऑफ़ मैथ्स” व “मैथेमेटिशियन एंड देयर कॉन्ट्रिब्यूशन” रहा | इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने कहा कि गणित एक अद्भुत विषय है और रामानुजन जी ने इसकी अद्भुद्ता को हमारे समक्ष रखा | उन्होंने कहा कि भाषण वह विद्या है, जिस में किसी विषय का धारा प्रवाह रूप में विवरण करते हुए, विचारों तथा तथ्यों को लोगों के सामने व्यक्त किया जाता है | गणित के अलावा अन्य कोई ऐसा विषय नहीं है जो गणित की तरह विद्यार्थियों को क्रियाशील रख सके | गणित ही ऐसा विषय है जो विद्यार्थियों में रचनात्मक एवं सृजनात्मकता का विकास करता है | इसके अध्ययन से विद्यार्थियों में तर्कशक्ति, स्मरण शक्ति, एकाग्रता, विचार एवं चिंतन शक्ति आदि सभी मानसिक क्रियाओं का विकास होता है |
पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) से डॉ. सुचेता जी, रिटायर्ड एसोसिएट प्रो. रजनी भल्ला जी, रिटायर्ड एसोसिएट प्रो. रविकांत जी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा :-
प्रथम स्थान :- दीपांशी वर्मा, आर्य कन्या महाविद्यालय शाहबाद, मारकंडा
द्वितीय स्थान :- महक, दयाल सिंह कॉलेज, करनाल
तृतीय स्थान :- खुशी, आर्य कन्या महाविद्यालय, शाहाबाद
इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. अर्पणा गर्ग जी ने कहा कि गणित को हम गणनाओं का विज्ञान, संख्याओं तथा स्थान का विज्ञान मानते हैं। गणित की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में जीविकोपार्जन करना भी शिक्षा का एक उद्देश्य है | अन्य विषयों की अपेक्षा आज हर प्रतियोगिता परीक्षा में जैसे बैंकिंग, क्लर्क, अकाउंटेंट, कॉन्स्टेबल तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित अपना ही एक महत्व रखता है |
विजयी विद्यार्थियों को नकद राशि व ई-प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. कनक शर्मा, प्रो. मनीष, प्रो. भावना, प्रो. दीपाली, प्रो. कीर्ति, प्रो. कोमल, प्रो. मानसी, प्रो. साक्षी व प्रो. सौरव ने अहम योगदान दिया | महाविद्यालय की प्रबंध समिति ने इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
Comments