Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


33 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रोड सेफ्टी क्लब/ एनसीसी/ एनएसएस और संस्कारशाला क्लब द्वारा राष्ट्र स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at January 15, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 15 JAN 2022, जी.टी. रोड स्थित आई. बी. पीजी महाविद्यालय में मनाए जा रहे 33 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रोड सेफ्टी क्लब, एनसीसी, एनएसएस और संस्कारशाला क्लब द्वारा राष्ट्र स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्विज का विषय “सड़क सुरक्षा हमारा उत्तरदायित्व” रहा। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ और दिल्ली से 211 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस क्विज में प्रथम स्थान शालिनी दास, जस्टिस बशीर अहमद सईद कॉलेज फॉर वूमेन, चेन्नई तमिलनाडु ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान रवि आई.बी. पीजी कॉलेज पानीपत ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान सीमा  आई. बी. पीजी कॉलेज और श्वेता डॉ गणेश दास डीएवी कॉलेज ओफ एजुकेशन फॉर वूमेन, करनाल ने प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग जी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

इस तरह के कार्यक्रम, बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सजग और जागरूक नागरिक बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक प्रोफेसर पवन कुमार जी ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है और राष्ट्र के निर्माण में हम सभी को मिलकर सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करना चाहिए और एक दूसरे को इसके प्रति जागरूक भी करना चाहिए।

इस अवसर पर एन.एस.एस संयोजक प्रोफेसर जोगेश, एन.सी.सी संयोजक लेफ्टिनेंट राजेश कुमार, संस्कारशाला क्लब संयोजक प्रोफेसर अश्विनी गुप्ता, प्रोफेसर विनय भारती, प्रोफेसर नीतू, प्रोफेसर सुखजिंदर, प्रोफेसर रितु आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया।

Comments