राष्ट्र स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग के तत्वावाधान में एक राष्ट्र स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । वर्तमान स्थिति को मध्य नजर रखते हुए यह आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया। प्रतियोगिता में कॉमर्स के विभिन्न विषयों से संबंधित 30 प्रश्न पूछे गए और हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात, उत्तर प्रदेश ,हिमाचल प्रदेश आदि विभिन्न क्षेत्रों के विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के लगभग 700 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।प्रतियोगिता के संयोजक डॉo सुनित शर्मा ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करना और उनका आत्मविश्वास बढाना है ।
सह संयोजक प्रो अजय पाल और सह-संयोजिका प्रो माधवी ने भी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और अपने विचार सांझा किए । उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं मे भाग लेने से विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रो विनीता रिहानी,प्रो करुणा सचदेवा , प्रो रीना रानी, प्रो सुखजिंदर सिंह और प्रो मुनीश गुप्ता का विशेष योगदान रहा । प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
प्रथम स्थान: कन्नू (बीकॉम द्वितीय वर्ष )जीवीएम गर्ल्स कॉलेज , सोनीपत |
द्वितीय स्थान: चिराग जैन (एम कॉम फाइनल) इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी, मीरपुर |
तृतीय स्थान: भूमिका (बीकॉम द्वितीय वर्ष) केवीए डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन, करनाल |
विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Comments