Monday, October 7, 2024
Newspaper and Magzine


आगामी 11 दिसंबर को न्यायिक कोर्ट काम्पलैक्स में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत: जिला सत्र एवं न्यायाधीश मनीषा बत्रा

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at December 2, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : , 02 दिसंबर।  जिला सत्र एवं न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष मनीषा बत्रा ने बताया कि 11 दिसंबर को प्रात: 10 बजेे कोर्ट काम्पलैक्स पानीपत में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक यौगिक मामले, एनआई अधिनियम यू/एस 138, धन वसूली, एमएसीटी, मोटर वाहन दुर्घटना, वैवाहिक, श्रम झगड़े, राजस्व, पानी बिल व वन अधिनियम जैसे सभी लेवल के पेडिंग केसों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि वे दो चिकित्सकों सहित एक हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की डयूटी लगाना सुनिश्चित करें।


उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल सपरा स्वयं व जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीषा बत्रा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित गर्ग पानीपत की कोर्ट से सम्बन्धित केसों की सुनवाई करेंगे। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजना अग्रवाल स्वयं व अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिलाषा सपरा  पानीपत की कोर्ट से सम्बन्धित केसों की सुनवाई करेंगी। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरूण सिंगल स्वयं व अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशांत पानीपत के केसों की सुनवाई करेंगे।

इसी प्रकार अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रदीप चौधरी स्वयं व मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी जतिन गर्ग के केसों की सुनवाई करेंगे। न्यायिक दण्डाधिकारी पानीपत विवेक तोमर स्वयं अपने से संबंधित सभी केसों की सुनवाई करेंगे।

इसी क्रम में न्यायिक दण्डाधिकारी पानीपत विवेक कुमार स्वयं व जेएमआईसी पानीपत कीर्ति वशिष्ठा, जेएमआईसी कपिल, जेएमआईसी देवेन्द्र सिह तथा जेएमआईसी सुषमा की कोर्टों से सम्बंधित केसों की सुनवाई करेंगे। उपमण्डल न्यायिक न्यायाधीश समालखा अशोक की अदालत में स्वयं और एसडीजेएम समालखा जोगिन्द्री की कोर्ट के सम्बंधित केसों की सुनवाई करेंगे।

Comments