Friday, June 13, 2025
Newspaper and Magzine


पाइट में नेशनल टेक्‍नॉलोजी सप्‍ताह मनाया. विजेता सम्‍मानित.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at May 14, 2024 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT : समालखा – हरियाणा स्‍टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्‍नॉलोजी, विज्ञान एवं तकनीक निदेशालय के साथ मिलकर पाइट कॉलेज में नेशनल टेक्‍नॉलोजी सप्‍ताह मनाया गया। पायथन, आर्टिफि‍शल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग व अन्‍य एमर्जिंक टेक्‍नॉलोजी विषयों पर सात अलग-अलग वर्कशाप का आयोजन किया गया। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि इसके माध्‍यम से छात्र-छात्राओं को बदलती टेक्‍नॉलोजी को समझने का अवसर मिला। अपनी स्किल को बेहतर कर सके। जिन छात्र-छात्राओं ने रचनात्‍कता के साथ नए प्रयोग किए, उन्‍हें पुरस्‍कृत भी किया गया। इस वर्कशाप का उद्देश्‍य इनोवेशन और स्किल डेवलपमेंट था, ताकि भविष्‍य के लिए बच्‍चों को तैयार किया जा सके। प्रो.एससी गुप्‍ता, प्रो.देवेंद्र प्रसाद, नेशनल टेक्‍नॉलोजी इवेंट की अध्‍यक्ष डॉ.अंजू गांधी ने छात्र-छात्राओं का उत्‍साह बढ़ाया। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, निदेशक डॉ.जेएस सैनी, डीन डॉ.बीबी शर्मा, अंजनी, ममता हुड्डा, डॉ.उपासना, दीपक सिंगला, दीप्‍ती ढींगड़ा, राखी शर्मा, निकिता चावला, अंकुर, निखिल, तरुणा चावला, संदीप बिंद्रा मौजूद रहे।

Comments