एन.सी.सी कैडेट्स ने सात दिवसीय कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किए |
BOL PANIPAT : आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत के एन.सी.सी कैडेट्स ने सात दिवसीय कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किए | यह कैंप 12 हरियाणा NCC बटालियन के निर्देशानुसार, 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आर्य कॉलेज पानीपत में लगाया गया | कैंप में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई । इसमें कैडेट्स ने टेंट पिचिंग बैटल क्राफ्ट, फिल्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग हथियार चलाना सीखा। आई.बी पीजी कॉलेज के NCC कैडेट्स ने इसमें अच्छा शानदार प्रदर्शन करते हुए ड्रिल की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
NCC प्रभारी लेफ्टिनेंट. राजेश कुमार ने बताया कि फायरिंग प्रतियोगिता में कैडेट सनुज , कैडेट कृति , कैडेट नेहा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पदक लिए। पायलेटिंग में रमन तथा कैडेट मोनू राणा ने पदक प्राप्त किए। कैडेट श्रुति, कैडेट रवीना तथा कैडेट्स योगेश ने भी पदक प्राप्त किए। पदक विजेता कैडेट के कॉलेज पहुँचने पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कैडेट को सम्मानित किया तथा उनको भविष्य में भी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करते रहने का आशीर्वाद दिया .
इस उपलब्धि के लिए NCC अधिकारी लेफ्टिनेंट. राजेश कुमार तथा कैडेटस को बधाई दी | इस अवसर पर डॉ. जोगेश, प्रो. सुरेंद्र, ममता, नीतू मौजूद रहे।
Comments