आईबीएल पब्लिक स्कूल में हवन से किया गया नए साल का आगाज
BOL PANIPAT : आज आई.बी एल पब्लिक स्कूल में आस्था और विश्वास रखते हुए हवन का आयोजन किया गया । प्रधानाचार्या श्री मती सोनिया चावला आई.बी एल पब्लिक स्कूल के मैनेजर श्री युधिष्ठिर मिगलानी एवं अध्यापकगण की उपस्थिति में हवन कार्य विधि संपन्न की गई जिससे नकारात्मक भाव तथा शक्तियों का नाश करते हुए सकारात्मक भाव जागृत हो । आज के दिन विशेष पर श्री युधिष्ठिर मिगलानी व प्रधानाचार्या श्री मती सोनिया चावला ने संपूर्ण प्रबंधक समिति की तरफ से सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की ।
Comments