निष्ठा ट्रेनिंग प्रथम बैच का डाइट प्राचार्य ने किया शुभारंभ
BOL PANIPAT , 2 दिसंबर- वीरवार को बापौली खंड के अंतर्गत आने वाले प्रधानाचार्य,प्रवक्ता , इंचार्ज की नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार अध्यापकों को तैयार करने हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया। डाइट प्राचार्य प्रेम पुनिया एवम खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानीराम कौशिक की अध्यक्षता में इसका शुभारंभ आरोही मॉडल स्कूल में किया गया।
बापौली खंड के अंतर्गत निष्ठा ट्रेनिंग हेतु क्षमता अनुसार तीन बैच बनाए गए है। प्रत्येक बैच का प्रशिक्षण दो दिन तक चलेगा। प्रशिक्षण में हरियाणा प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही नई रोजगार एवम कौशल युक्त शिक्षा नीति 2020 को लागू किया जाना है इस हेतु प्रधानाचार्य एवम अध्यापकों का अपडेट होना बहुत जरूरी है ताकि गुणवक्ता युक्त शिक्षा को और बेहतर बनाया जा सके ।
इस प्रशिक्षण में शिक्षा एवम् कौशल में आने वाली हर चुनौती का अध्यापक सामना कर समाधान की ओर अग्रसर हो सके । विद्यालय में समरूप समग्र शिक्षण कार्य का सुचारू रूप से निष्पादन हो इस हेतु सूचना एवम संचार प्रौद्योगिकी ,लैंगिक,सामाजिक समानता के साथ नेतृत्व की पहल करते हुए विद्यालय अग्रसर हो सके ।
विषय विशेषज्ञों प्रोफेसर संजय रावल, प्रोफेसर तकदीर सिंह डाइट,सचिन बीआरपी, डा हितेश चंद शर्मा जिला विज्ञान विशेषज्ञ द्वारा आज प्रशिक्षण दिया गया जिसका पचास से अधिक प्रवक्ताओं ने लाभ उठाया।
प्रधानाचार्य रमेश चंद्र ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। डाइट प्राचार्य प्रेम कुमार पुनिया ने अध्यापकों को पीपीपी से अवगत कराते हुए बताया कि जो स्कूल निम्न गुणवकता युक्त होंगे वो पीपीपी में जा सकते है अति गंभीरता से प्रशिक्षण लेकर विद्यालय को उन्नत शिक्षण केंद्र बनाने में अपना योगदान दे।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री ज्ञानीराम कौशिक ने सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन करते हुए उनमें नया जोश भरते हुए खंड को जिले में शिक्षा के क्षेत्र में जिले में अग्रणी बनाने पर जोर दिया।इस अवसर पर राजबीर सैनी,जितेंद्र कुमार मालिक,बबिता रानी,अरुण मालिक पंकज शर्मा,मोनिका कौशिक आदि अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे
Comments