Thursday, October 10, 2024
Newspaper and Magzine


पानीपत जिला में कोविड का कोई भी केस ओमिक्रोन वैरिएंट का नही : सीएमओ

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE HEALTH , at December 22, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT -22 दिसंबर- वर्तमान में पानीपत जिला में कोविड का कोई भी केस ओमिक्रोन वैरिएंट का नही है। यह जानकारी सीएमओ डॉ जितेंद्र कादयान ने दी।
उन्होंने बताया कि विगत दिनों यूके से आए दो रोगियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर होम आइसोलेशन में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित अवधि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के 14 दिन पूर्ण होने तक कोविड मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रखा जाता है। इन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में रखा गया है तब भी 14 दिन की अवधि तक इन्हें होम आइसोलेशन में भी ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.

उन्होंने बताया कि जो सैम्पल ओमिक्रोन वेरियंट की जांच हेतु भेजे गए थे, उस सम्बन्ध में गत दिवस इनकी रिपोर्ट मुख्यालय से प्राप्त सूचना अनुसार पॉजिटिव थी।
इन दोनों को यूके से आने के बाद स्थानीय प्रेम अस्पताल में दाखिल किया गया था और उनके सैंपल दिल्ली भेजे गए थे इसके साथ-साथ उनके नजदीकी लोगों के भी सैंपल लिए गए थे जो कि नेगेटिव पाए गए हैं। तब जांच में ये दोनों पॉजिटिव पाए गए थे। दोबारा आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर होम आइसोलेशन में रखा गया है।

इन दोनों मरीजों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दोनों रोगियों को होम आइसोलेशन में शिफ्ट कर दिया गया।

Comments