लघु सचिवालय में बिना मास्क और बिना कोरोनारोधी डोज सर्टिफिकेट के नो एन्ट्री: उपायुक्त
BOL PANIPAT, 6 जनवरी। डीसी सुशील सारवान के निर्देशानुसार लघु सचिवालय में नो मास्क-नो सर्विस और नो वैक्सीनेशन-नो एन्ट्री लागू किया गया है और इसके लिए मुख्य द्वारा पर कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि ऐसा करने का उदेश्य लोगों को महामारी से बचाने का है। चैकिंग टीम को इसके लिए विशेष हिदायत दी गई है कि कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के अन्दर ना जाए। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने अभी तक वैक्सीन नही लगवाई है वे भी जल्द से जल्द लगवा लें क्योंकि वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र के बाद ही कार्यालयों में आने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे जब भी लघु सचिवालय में आए तो अपना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र साथ लेकर आए और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।
Comments