गीता महोत्सव कार्यक्रम के लिए लगाए गए नोडल अधिकारी
BOL PANIPAT , 13 दिसम्बर। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने जिला स्तरीय गीता महोत्सव में अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। उन्होंने बताया कि अंतराष्ट्रीय गीता जंयती महोत्सव के तहत जिला स्तर पर भी यह महोत्सव 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस महोत्सव को सफलता पूर्वक व बिना कठिनाई के मनाने केे लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
उन्होनें अपने आदेशों में 14 दिसंबर को प्रात: 10 बजे आर्य कॉलेज के प्रांगण में प्रदर्शनी कार्यक्रम व पेंटिंग एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी नोडल अधिकारी रहेंगे।
इसी कड़ी में प्रात: 11:30 बजे हैदराबादी रामलीला मैदान से आर्य कॉलेज तक नगर शोभा यात्रा कार्यक्रम के एसडीएम पानीपत धीरज चहल नोडल अधिकारी रहेंगे। इसी प्रकार प्रात: 11:45 बजे वर्चुअल आयोजित कार्यक्रम सामुहिक गीता श£ोक उच्चारण की नोडल अधिकारी ईओ एचएसवीपी डॉ. अनुपमा मलिक रहेंगी उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी सहयोग में रहेंगे।
आर्य कॉलेज के प्रांगण में आयोजित दोपहर 2:30 बजे समापन कार्यक्रम श्रीमद भगवत गीता की आरती एवं गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द महाराज जी के आशीर्वचन कार्यक्रम में सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी (एचसीएस) नोडल अधिकारी रहेंगे। इसी प्रकार सांय 5:30 बजे दीप उत्सव तीर्थ स्थल सींक गांव में आयोजित कार्यक्रम में बीडीपीओ इसराना नोडल अधिकारी रहेंगे।
Comments