गीता महोत्सव कार्यक्रम के लिए लगाए गए नोडल अधिकारी
BOL PANIPAT , 11 दिसम्बर। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने जिला स्तरीय गीता महोत्सव में अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी नियक्त किए है। उन्होंने बताया कि अंतराष्ट्रीय गीता जंयती महोत्सव के तहत जिला स्तर पर भी यह महोत्सव 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस महोत्सव को सफलता पूर्वक व बिना कठिनाई के मनाने केे लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
उन्होनें अपने आदेशों में 12 दिसंबर को प्रात: 10 बजे रेलवे स्टेशन पर प्रर्दशनी कार्यक्रम में कार्यकारी अभियंता पंचायती राज अरविंद बेनीवाल। इसी कड़ी में प्रात: 11 बजे गीता पाठ व मेडिकल कैम्प, जिला कारागार में आयोजित कार्यक्रमों में अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार सोनी (एचसीएस) नोडल अधिकारी रहेंगे व सांय 5 बजे आर्य कॉलेज सभागार में सांस्कृतिक संध्या आयोजित कार्यक्रम में सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी (एचसीएस) नोडल अधिकारी रहेंगे।
Comments