गणतंत्र दिवस मनाने बारे सीटीएम की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित
BOL PANIPAT , 20 जनवरी। स्थानीय शिवाजी स्टेडियम के मैदान में 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान कोविड के उचित व्यवहार की पालना भी सुनिश्चित की जाएगी। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों बारे लघु सचिवालय में नगराधीश राजेश सोनी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीटीएम राजेश सोनी ने अधिकारियों से कहा कि गणतंत्र राष्ट्रीय पर्व है और हम सब की यह जिम्मेवारी बनती है कि इस पर्व को हंसी-खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि सभी राष्ट्रीय पर्वों को हम सभी को सच्ची निष्ठा व ईमानदारी के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल की पालना सुनिश्चित की जाए।
इसके अलावा समारोह स्थल पर स्वास्थ्य विभाग लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जरूरी स्वास्थ्य प्रबंध सुनिश्चित करें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ रामपाल, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कुलदीप बांगड के अलावा शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
राजेश सोनी ने कहा कि 26 जनवरी के अवसर पर विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी नीतियों से संबंधित झाकियां भी निकाली जाएगी। 26 जनवरी को मुख्य अतिथि प्रात: 10 बजे ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में करनाल मडलायुक्त संजीव वर्मा मुख्यातिथि होंगे। इसके लिए विभाग अपनी-अपनी तैयारियां को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें। इसके अलावा समारोह के लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए, ताकि नागरिक घर बैठकर समारोह को देख सके।
सीटीएम राजेश सोनी ने जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि समारोह में 15 वर्ष से कम आयु के बच्चे भाग न लें और सजावट एवं रंगोली का कार्य जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा करवाया जाए। कार्यक्रम में निर्बाध बिजली आपूर्ति उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा सुनिश्चित की जाएं।
इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, अग्रिशमन विभाग सहित संबंधित विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सेवाओं के लिए तत्पर रहेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रैस फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को करवाई जाएगी।
Comments