आमजन की शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करें अधिकारी : डीसी
BOL PANIPAT , 22 दिसंबर। सुशासन सप्ताह से सम्बंधित बैठक को सम्बोधित करते हुए डीसी सुशील सारवान ने सभी अधिकारियेां से अपील की कि वे आमजन की शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करें। कोई भी अधिकारी लोगों की समस्याओं के निपटान में विलम्ब ना करें बल्कि अविलम्ब समाधान करते हुए उन्हें राहत प्रदान करें।
उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आमजन से जुड़ी सरकारी येाजनाएं बनाई गई है ताकि सभी विभाग प्रभावी रूप से लोगों को लाभान्वित करने के लिए उन योजनाओं का क्रियान्वयन कर सके। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उनके घर द्वार पर देने के लिए ऑनलाईन सेवाएं शुरू की गई है। 25 दिसम्बर तक गुड गवर्नेंस सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।
डीसी सुशील सारवान ने कहा कि सभी अधिकारी कार्यालय में समय पर पंहुचे। सुशासन सप्ताह के तहत जन शिकायतों के निवारण और अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी सेवाओं का लाभ देने के लिए सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। तहसील स्तर पर सीएम विंडो की शुरूआत की गई है।
मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, सेवा का अधिकार अधिनियम सहित परिवार पहचान पत्र व अन्य सेवाओं के तहत कोई भी शिकायत लम्बित ना रखे। जिला प्रशासन जिला के नागरिकों को सुशासन देने के लिए वचनबद्ध है। सभी खण्डों व तहसील स्तर पर सुशासन सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक करें। आमजन के लिए अंत्योदय मेले भी लगाए जा रहे हैं।
इसलिए इनकी भी जानकारी लोगों को दें। इस मौके पर एसडीएम धीरज चहल, सीटीएम रविन्द्र मलिक, डीईटीओ सुशील कुमार, एचसीएस राजेश सोनी, सीएमओ डॉ. जितेन्द्र काद्यान, एलडीएम कमल गिरिधर, सीएमजीजीए पराग जैशवाल उपस्थित रहे।
Comments