23 दिसंबर को पानीपत के छाजपुर कलां आरोही स्कूल का दौरा करेगें ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया
– ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया पीएम मोदी के चैंपियंस से मिलो अभियान को आगे बढ़ाएंगे
BOL PANIPAT : बापौली, 22 दिसम्बर (प्रीति शर्मा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कूल यात्रा अभियान को आगे बढ़ाते हुए भारतीय पहलवान और टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया 23 दिसंबर को पानीपत के छाजपुर कलां गांव स्थित आरोही मॉडल स्कूल का दौरा करेंगे और युवा छात्रों से मिलेंगे। संतुलित आहार, स्वास्थ्य और खेल के महत्व के बारे में भी बात करने के लिए।
यह अनूठी पहल सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है, और इस महीने गुजरात में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पानीपत के खंडरा गांव निवासी नीरज चोपड़ा द्वारा शुरू किया गया था, बजरंग अब पहल कर रहे हैं और एक ट्वीट में कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि मैं मीट द चैंपियंस को आगे ले जा रहा हूं, 23 दिसंबर को मैं पानीपत के आरोही मॉडल स्कूल जा रहा हूं और वहां बच्चों से खेल और संतुलित आहार के बारे में बात करूंगा। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहल में शामिल होने के लिए बजरंग को धन्यवाद दिया और ट्वीट किया, यह खुशी की बात है कि हमारे खिलाड़ी स्पष्ट आह्वान पर चैंपियंस से मिलें कार्यक्रम में शामिल होकर स्कूली बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
Comments