राष्ट्रीय कन्या दिवस पर महिला प्रकोष्ठ एवं कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय प्रश्ननोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
BOL PANIPAT : स्थानीय आई बी (पी जी) महाविद्यालय में ” राष्ट्रीय कन्या दिवस ” पर महिला प्रकोष्ठ एवं कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय प्रश्ननोतरी प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया । कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने अपने वक्तव्य में बताया कि लड़कियों को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक होना चाहिए, आज के युग में भी भारत के एक बहुत बड़े वर्ग की लड़कियां सामाजिक प्रताड़ना, लैंगिक भेदभाव की शिकार होती है जबकि भारतीय संविधान में लड़कियों के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए कड़े कानूनों का प्रावधान है । अत: महिलाओं एवं लड़कियों को इन सभी कानूनों के बारे में जानकारी प्रदान करके उनके अधिकारों को सुरक्षित किया जा सकता है, समाज में समानता लाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। प्रबंध समिति के प्रधान धर्मवीर बत्रा ने कहा कि यह मार्ग लड़कियों की उन्नति का मार्ग मजबूत करने के लिए मनाया जाता है । आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. किरण मदान ने कहा कि ” राष्ट्रीय बालिका दिवस ” मनाने का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है , बेटियाँ तो भाग्य वालों को ही मिलती है | प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक जब जब लड़कियों को मौका मिला ,उन्होंने अपने वीरता और कौशल की अनूठी मिसाल पेश की, इस कड़ी में आज की इस प्रतियोगिता के द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है । कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ की संयोजिका डा. पूनम मदान जी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के हौसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस दिवस पर तमाम जागरूक कार्यक्रम के बाद भी देश मे अभी और प्रयासों की जरूरत है ताकि लोगों की सोच में परिवर्तन लाया जा सके ।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतिभा, आई. बी. महाविद्यालय, द्वितीय स्थान तन्नु, दयाल सिंह कॉलेज, करनाल एवं तृतीय स्थान मीनाक्षी जागलान, आई. बी. महाविद्यालय ने प्राप्त किए |
इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर प्रबंधन समिति ने सभी को बधाई दी | इस अवसर पर डॉ. गुरनाम सिंह , डॉ. सीमा , डॉ. सुनीता ढांडा , डॉ. निधि मल्होत्रा , प्रो. कनक , प्रो आकांक्षा , प्रो. सुखजिंदर सिंह , प्रो राहुल कुमार , प्रो करुणा , प्रो चेष्टा सभी ने सराहनीय भूमिका निभाई ।
Comments