Friday, January 17, 2025
Newspaper and Magzine


राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आईबी कॉलेज की छात्रा हिमांशी ने राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान और जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at January 25, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIAT : 25 जनवरी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान और जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आईबी कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा हिमांशी पुत्री सुनील कुमार,  द्वितीय स्थान देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय की पुष्पा और राजकीय महाविद्यालय बापौली की पायल को सम्मानित किया।

इसी तरह जिला स्तरीय रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में गीता इंजनियरिंग कॉलेज की मानसी प्रथम व सृष्टि द्वितीय और देशबन्धु गुप्ता राजकीय कॉलेज की पूजा तृतीय रही। जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता में गीता इंजनियरिंग कॉलेज की अंकिता प्रथम, राजकीय महाविद्यालय मडलौडा की कॉफी द्वितीय और आईबी कॉलेज की पायल तृतीय रही।

भाषण प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज की प्रेरणा प्रथम, गीता इंजनियरिंग कॉलेज की दृष्टि द्वितीय और देशबन्धु गुप्ता राजकीय कॉलेज की अंजनी तृतीय रही। विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ मा0 वि0 किशनपुरा की प्रियांशी प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ मा0 वि0 शिवनगर की काजल द्वितीय व दीपा तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ मा0 वि0 शिव नगर की कोमल प्रथम, प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल की गोरिका द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ मा0 वि0 किशनपुरा की श्वेता तृतीय रहे। रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ मा0 वि0 शिव नगर की गुलनाज प्रथम, राजकीय वरिष्ठ मा0 वि0 किशनपुरा की प्रिया द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ मा0 वि0 नांगलखेड़ी की सोनम तृतीय रहे।

जिला स्तरीय विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई मेहंदी प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ मा0 वि0 शिवनगर की आफरिन प्रथम व नेहा द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ मा0 वि0 किशनपुरा की प्राची तृतीय रही। उक्त सभी को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसी तरह हर खण्ड के अच्छे काम करने वाले बीएलओ जिनमें सौद्यापुर के जेबीटी अध्यापक राजकुमार, पशुपालन विभाग के क्लर्क रोहित कुमार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रैरकला के जेबीटी अध्यापक सुरेश कुमार और राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिमला गुजरान के जेबीटी अध्यापक बिजेन्द्र को दो हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया।

Comments