Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


आर्ट और क्राफ्ट में निपुण होकर आत्मनिर्भर बन सकते है : डॉ. अजय कुमार गर्ग

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 24, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत द्वारा गृह विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने किया और छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आर्ट और क्राफ्ट ऐसा विषय है जिसके द्वारा हमें अपनी छिपी हुई प्रतिभा का पता चलता है एवं हम इस विषय में निपुण होकर आत्मनिर्भर बन सकते है और अपने परिवार का जीवन स्तर ऊंचा उठा सकते है |

उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशाला का उद्देश्य उमंग और उत्साह के साथ अपनी छिपी हुई प्रतिभा को उकेरना है | कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती अल्का जैन ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि जब भी ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए उन्हें अपनी जरुरत होगी | वे हर संभव मदद करेंगी | इस कार्यशाला के समापन पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस तरह के रचनात्मक कार्य छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार करते है एवं स्वरोजगार की भावना पैदा करते है |

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रबंधक समिति के महासचिव श्री एल.एन. मिगलानी जी और प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने गृह विज्ञान के सभी सदस्यों को बधाई दी | गृहविज्ञान प्राध्यापिका श्रीमती अंशिका का इस कार्यशाला की सफलता में विशेष योगदान रहा | कार्यक्रम के समापन में कॉलेज के सभी प्राध्यापक मौजूद रहे |

Comments