सरदार उधम सिंह जी की जयंती पर एक दिवसीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
BOL PANIPAT : आई बी महाविद्यालय की बी ए कक्षा में सरदार उधम सिंह जी की जयंती पर एक दिवसीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सरदार उधम सिंह जी के विचार, और देश के प्रति उनके समर्पण भाव को कॉलेज के छात्रों द्वारा अपने शब्दों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया |
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का एक ही उद्देश्य होता है कि सभी छात्रों में देश, प्रेम और राष्ट्रवाद की भावना बनी रहे, उन्होंने आगे बताया कि सरदार उधम सिंह जिन्होंने देश की मिट्टी की खाई थी कसम और लंदन जाकर Michael O’Dwyer का सीना छलनी कर दिया था और अपने देश की संस्कृति, मान सम्मान का गौरव बढ़ाया था |
डॉ. किरण मदान राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्षा ने उधम सिंह जी के बलिदान और देश के प्रति उनके समर्पण भाव को बच्चों के सामने प्रस्तुत किया और बताया कि हमारे देश में किस-किस तरह से नौजवानों ने अपना जीवन समर्पित करके आजादी में अपना सहयोग दिया , आज जरूरत हैं की हम भी आजादी के महत्व को समझें और देश की उन्नति और विकास में अपना सहयोग दे सके, जरूरत है हम सभी को भी शहीद हुए उन सभी के विचारों को अपनाने की ,जिन्होंने हम सभी के लिए अपने प्राणों का त्याग कर दिया |
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कासिम अली ने बी. ए. तृतीय वर्ष, दूसरा स्थान आदर्श बी ए द्वितीय वर्ष एवम तीसरा स्थान पारस बी ए द्वितीय वर्ष विजय रहे और सभी को प्राचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए | डॉ. किरण मदान एवम डॉ. पूनम मदान ने इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई और कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राहुल कुमार के दिशा निर्देशन में किया गया |
Comments