सड़क हादसे में एक की मौत, 35 घायल
BOL PANIPAT : डाहर गांव में गोल चक्कर के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में हरियाणा रोडवेज व डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 35 यात्री घायल हो गए।
घायलों ने बताया कि यह हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ तथा बस की ज्यादा स्पीड होने के चलते चालक ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि घायलों को पानीपत के सामान्य अस्पताल व निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। मृतक नरेश पानीपत के मांडी गांव का रहने वाला था।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।हादसे की सूचना मिलने के पश्चात पानीपत शहरी क्षेत्र के विधायक प्रमोद विज सामान्य अस्पताल पहुंचे व उन्होंने घायलों की स्थिति के बारे में मेडिकल स्टाफ से चर्चा की. घायलों के परिजनों को भरोसा दिलाया कि उनके उपचार में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। वहीँ मृतक चालक के परिजनों को संवेदना व्यक्त की.
Comments